पं. बी के तिवारी
गोंडा।जनपद में पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के पहुंचने के बाद लगातार पुलिस विभाग के कर्मियों पर कार्यवाही का हंटर चल रहा है।अभी पुलिस अभिरक्षा से मोटरसाइकिल चोरी घटना में वांछित आरोपी के फरार होने की घटना शांत नहीं हुई थी। आज फिर जनपद गोंडा के कोतवाली कर्नलगंज में दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध निलंबन की कार्यवाही हो गई।
बताया जाता है कि मोहर्रम में दसवीं के दिन रास्ते के विवाद को सुलझाने के लिए थाना कोतवाली कर्नलगंज से शादाब आलम और सब इंस्पेक्टर परशुराम सिंह को थाना क्षेत्र के कंकरहवा गांव के लिए विवाद निस्तारण कराने के लिए भेजा गया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दोनों सब इंस्पेक्टर सुलह समझौते के आधार पर ताजिया निकलने के रास्ते को लेकर विवाद हल कराने में लगे थे,और देर तक विवाद का निस्तारण नहीं हो सका। और बाद में मौके पर प्रभारी निरीक्षक सहित उपजिलाधिकारी था पुलिस क्षेत्राधिकारी ने जाकर विवाद का हल करवाया जिससे ताजिया उठने में काफ़ी विलंब हो गया। चूंकि मामला संप्रदाय और त्यौहार का था इसलिए सूत्रों से पुलिस अधीक्षक तक बात पहुंची जिस पर बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने थाने में तैनात दो सब इंस्पेक्टरों शादाब आलम व सब इंस्पेक्टर परशुराम सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए जांच बैठाई है।बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक के ताबड़तोड़ कार्यवाही से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।और 5 दिन में लगातार सात पुलिसकर्मी कार्यवाही के परवान चढ़ चुके चुके हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ