कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय कटरा बलीपुर में शुक्रवार को बाल मेला आयोजित किया गया। बाल मेले का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने किया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होनें बाल मेला के आयोजन का उददेश्य समझाया। उन्होंने कहा कि बाल मेले के माध्यम से छात्र अपने मन की विचारधारा व बाल मैत्री शिक्षा के माहौल को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि बाल मेला नौनिहालों को बाल केन्द्रित शिक्षा के विकास में आगे ले जाती है। बाल मेले में स्कूल के छात्र छात्राओं ने कविता, कहानी, लेखन व चन्द्रयान को लेकर पेटिंग बनायी। इसके साथ ही छात्रों ने खाने पीने के सामान का स्टॉल लगाया। जिस पर सहपाठियों के साथ ही शिक्षकों व अभिवावकों ने भी खाने पीने का लुफ्त उठाया। अतिथियों ने पेटिंग्स में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया। कार्यक्रम का संयोजन प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष मिश्र ने किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुनीता मौर्या, प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार, डीपीओ रणविजय राय, दीप्ति, आनन्द त्रिपाठी, नरेन्द्र ओझा, स्मृति मिश्रा, शिव कुमार, संजय सिंह, संजय गुप्ता, राजपति आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ