Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

महराजगंज;पर्यवारण संरक्षण के निमित्त छात्र छात्राओं ने बनाए इको ब्रिक्स



आनंद गुप्ता 

महराजगंज रायबरेली स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज की वन्दना सभा में छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने बताया कि हमारे पर्यावरण के लिए पॉलिथीन एक अनापघटनीय प्रदूषक अवयव है, जिसके अपघटित न होने के कारण पर्यावरण की विषाक्तता में वृद्धि होती है। जहां कहीं भी पॉलीथीन होगी उसके नीचे की जमीन में तापमान अधिक हो जायेगा। जिसके परिणामस्वरूप उस जगह के डी-कम्पोजर:- जीवाणु, कवक आदि नष्ट हो जाते हैं। जो कि पर्यावरणीय पारितंत्र के श्रेष्ठ सञ्चालन में एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपघटकों के बिना कोई भी अपशिष्ट अपघटित नहीं होगा और मिस्र की ममी की भाँति सुरक्षित रहेगा। अतः प्रकृति में पदार्थों का चक्रण बाधित होगा। इसलिए हम कह सकते हैं कि पॉलीथीन एक जिन्न की भांति है। अतः इसे सुरक्षित बन्द करना अनिवार्य है।


पॉलीथीन को किसी प्लास्टिक बोतल में भरकर दबाएं। दबा दबाकर भरकर इसे ढक्कन से बन्द करें इस प्रकार बनी रचना पर्यावरण के सञ्चालन में सहयोगी सिद्ध होगी इसे इको ब्रिक्स कहते हैं। इस व्यवस्था को समझकर छात्र छात्राओं ने इको ब्रिक्स बनाई। इस प्रकार स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर महराजगञ्ज के छात्र छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महनीय कार्य करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे