Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:दूध डेयरी एंव रेस्टोरेंट का समाजसेवी ने फीता कर किया शुभारंभ



अभय शुक्ला 

लालगंज प्रतापगढ़ :सगरासुन्दरपुर क्षेत्र के पहाड़पुर मोड पर इटौरी सगरासुन्दरपुर में अंश मिश्रा रेस्टोरेंट एंव दूध डेयरी का हुआ भव्य उद्घाटन । उद्घाटन के पूर्व पूर्णिमा मिश्र ने कथा वाचक से भगवान की कथा सुना। इसके पश्चात समाजसेवी संजय शुक्ल ने फीता काटकर रेस्टोरेंट व दूध डेयरी का उद्घाटन किया । उद्घाटन के दौरान उन्होने कहा कि डेयरी के खुलने से आस-पास के पशु पालकों व दुग्ध व्यापारियों को फायदा होगा और उन्हे अपने दूध का विक्रय करने के लिए दूर नही जाना होगा। उन्हे अपने ही क्षेत्र में दूध का उचित मूल्य मिलेगा जिससे उनका समय  बचेगा और फायदा भी अधिक होगा । इस दौरान चन्द्रप्रकाश मिश्र, सुभाष चन्द्र पाण्डेय, झुंडिया तिवारी, रमन लाल दुबे,, प्रमोद उर्फ मुन्ना शुक्ल, पवन मिश्र आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे