Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पुरूषोत्तम मास के सोमवार पर आस्था के उमंग में गूंज उठी शिवनगरी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। पुरूषोत्तम मास के सोमवार को पौराणिक स्थली बाबा घुइसरनाथ धाम में सुबह की निकली किरण बाबा के जयघोष से गूंज उठी। दोपहर की बेला हो या फिर अपरान्ह ... शिव नगरी घुइसरनाथ में देर रात तक हर हर महादेव व बोल बम का शंखनाद गूंजता रहा। आदिगंगा सई के तट पर भी श्रद्धालु पुष्प दूध तथा अन्न अर्पित कर बाबा की कृपा की प्रार्थना में मगन दिखे। मंदिर के महन्त मयंक भाल गिरि के साथ मंदिर कमेटी के सदस्यों व स्वयंसेवक युवाओं को दर्शन पूजन की व्यवस्था में मशक्कत करते देखा गया। सावन तथा पुरूषोत्तम मास को लेकर पांचवा सोमवार होने के नाते बाबा की नगरी मे आस्था व श्रद्धा तथा संस्कृति का अदभुत नजारा देखा गया। बडी संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भी गौरीगणेश का पूजन करते हुए बाबा को नमन किया। वहीं श्रद्धालु भगवान विष्णु के श्रीबाला जी स्वरूप के भी दर्शन में आस्थामय देखे गये। मंदिर परिसर में श्रीरामजानकी, गणेश पार्वती, हनुमानजी महराज, मां दुर्गा, काल भैरव, मां सरस्वती, द्वारिकाधीश, के मंदिरों मे भी श्रद्धालुओं का दर्शन पूजन का सिलसिला उत्साह की रंगत मे दिखा। धाम में भारी भीड होने को लेकर बाबा धाम चौकी पुलिस के प्रभारी राजेश शुक्ला भी लाव लश्कर के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने में पसीने से तर बतर दिखे। बाबा धाम में भगवान रामजानकी तथा शनिदेव महराज के मंदिर में भी बाबा का जलाभिषेक कर श्रद्धालुओं में दर्शन पूजन का उत्साह देखा गया। कांवड़िया श्रद्धालुओं का भी इस सोमवार को धाम में रिकार्ड तौर पर जमावडा दिखा। वहीं कालाकांकर तथा मानिकपुर से गंगाजल भरकर पेैदल बाबा धाम के लिए आने वाले शिवभक्तों के लिए रास्ते मे कई जगह श्रद्धालुओं ने भण्डारों का भी आयोजन कर रखा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे