सूचना पर पहुंचे मृतका के परिजनों ने ससुरालियों के खिलाफ दी तहरीर
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, शव पीएम के लिए भेजा
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे पर एक विवाहिता का शव लटकता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। उधर मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
त्रिकोलिया पढुआ गांव में रूपा उर्फ वंदना (22) पत्नी पंकज उर्फ जुगुल किशोर का शव घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला। संदिग्ध हालात में फांसी से लटके शव की सूचना पर संपूर्णानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजा। उधर मृतका के चाचा दिनेश कुमार भी मौके पर परिजनों के साथ जा पहुंचे और ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया। एक लाख रूपए दहेज में अतिरिक्त मांगने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति पंकज, ससुर राजकिशोर, सास सरोजनी देवी समेत सात लोगों पर दहेज अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ