विगत 25 वर्षों से क्लब द्वारा भेजी जा रही है राखियां
वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: एलायंस क्लब इंटरनेशनल प्रतापगढ़ द्वारा विगत 25 वर्षों की भांति इस वर्ष भी सीमा पर तैनात सैनिक भाइयों को भारत के महामहिम राष्ट्रपति महोदया के माध्यम से प्रतापगढ़ की बहनों द्वारा निर्मित राखियां प्रेषित की गई। इसी के साथ अक्षत, रोली चंदन आदि भी पैकेट में रखे गए।प्रधान डाकघर के प्रवर डाक अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने 2100 राखियो का पैकेट स्वयं ग्रहण कर टिकट इत्यादि लगवा कर भेजने का आदेश दिया।गौरतलब है की क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने बेल्हा की बहनों से राखियां एकत्रित करी और 2100 राखियो का पैकेट महामहिम राष्ट्रपति महोदया को डाक से भेजा।
प्रधान डाकघर के प्रवर डाक अधीक्षक संजय कुमार वर्मा इस महान कार्य पर खुशी प्रकट करते हुए कहा कि राखियां पाकर परिवार से दूर रहकर सीमा पर संघर्ष कर रहे सैनिक भाइयों का मनोबल बढ़ेगा और वे अकेला नहीं अनुभव करेंगे।
विगत 25 वर्षों से राखियां भेज रहे क्लब के अंतरराष्ट्रीय निदेशक समाजसेवी रोशनलाल उमरवैश्य ने कहा कि यह राखियां बहनों के स्नेह का प्रतीक हैं। कठिन परिस्थितियों में जूझ रहे जुझारू सैनिक भाइयों का राखियां पाकर उत्साह बढ़ेगा और वे प्राणप्रण से देश की रक्षा कर सकेंगे और उनका हौसला बढ़ाना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है।
इस पावन कार्य में विगत कई वर्षों से योगदान देने वाले व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व बाल न्यायाधीश व वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर दयाराम मौर्य 'रत्न' ने कहा कि हमारे सैनिक भाई देश की रक्षा के लिए दुर्गम क्षेत्र में कार्य करते हैं आवश्यकता पड़ने पर देश के लिए बलिदान होने को तत्पर रहते हैं। यह राखियां उनके परिवार तथा समाज का उपहार बनकर उन्हें संबल प्रदान करेंगी।इस अवसर पर डाकघर स्टाफ के पंकज शर्मा, पंकज मौर्य, सुरेंद्र कुमार, श्रेया सिंह, रानी कुमारी, कविता यादव, रेखा उमरवैश्य, पूनम गुप्ता, अर्चना खंडेलवाल, सुधा अग्रवाल, शिवेश शुक्ला, विवेक यादव, परमानंद मिश्रा, आदर्श कुमार, छेदीलाल, संतोष कुमार, देवानंद आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ