अभय शुक्ला
प्रतापगढ़: स्टेडियम में खेल सप्ताह दिवस के अंतर्गत क्रिकेट मैच का शुभारंभ रघुराज प्रताप सिंह जिला सचिव एथलीट के द्वारा किया गया अपने संबोधन में जीवन में खेल में मेहनत का कोई विकल्प नहीं है ऐसा कहकर बच्चों का उत्साह वर्धन किया टूर्नामेंट में टॉस जीतकर अपेक्स क्रिकेट अकादमी 32.1 ओवर में 94 रन बना सकें और अपने 10 विकेट गवा दिए जिसमें आशुतोष ने 25 अंकुर रावत ने 21 और यश गौर ने 22 अल हिदायत की टीम की तरफ से यस गौर ने आठ ओवर में 38 रन देकर चार विकेट मुकुल चौधरी ने 8 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अस्मित वर्मा ने 8 ओवर में दो मेडन 19 रन देकर दो विकेट हासिल किया जवाब देने उतरी अल हिदायत क्रिकेट अकादमी ने मात्र 19.1 ओवर मे सब विकेट खोकर 95 रन बनाकर मैच जीत लिया जिसमें मुकुल चौधरी ने 22 रन बनाए । आज के मैच के मैन आफ द मैच अनिदायत क्रिकेट अकादमी के मुकुल चौधरी रहे जिनका शानदार 8 ओवर 1 मेडन 26 रन 3 विकेट तथा 22 रन का योगदान रहा इस मौके पर क्रीड़ा अधिकारी पूनम लता राज उप क्रीड़ा अधिकारी रंजीत यादव आयोजन सचिव दुर्गेश तिवारी बहुत से खेल प्रेमी और खिलाड़ी उपस्थित रहे क्रिकेट कोच आदित्य शुक्ला फुटबॉल कोच बुद्ध प्रकाश कबड्डी को जयप्रकाश एथलेटिक्स के कोच सोमनाथ खेलो इंडिया कोच आशुतोष सिंह तलवारबाजी कोच अजय सिंह तथा कुश्ती कोच अरविंद यादव सहित बहुत सारे खेल प्रेमी व खिलाड़ी उपस्थित रहे। विनायक के रूप में विवेक गौड़ और शोएब अख्तर रहे तथा स्कोर के रूप में मीत श्रीवास्तव उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ