वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मेडिकल कालेज के ब्लड बैंक में कम्पोनेट सेपरेटर मशीन का उद्घाटन किया। किसी मरीज को प्लेटलेट्स, प्लाज्मा व पीआरवीसी की जरूरत पड़ती थी तो सीधे उसे प्रयागराज रेफर कर दिया जाता है, इस समस्या को देखते हुये शासन ने कम्पोनेट सेपरेटर जनपद को उपलब्ध कराया है। इस मशीन के लगने से होल ब्लड से प्लाज्मा, प्लेटलेट्स व पीआरवीसी को आसानी से अलग किया जा सकेगा। गम्भीर मरीजों को प्लेटलेट्स, प्लाज्मा व पीआरवीसी के लिये भटकना नही पड़ेगा, अब मरीजों को यह सुविधा आसानी से मिल जायेगी। अधिकांश डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स की जरूरत पड़ती रहती थी। हीमोग्लोबिन कम होने पर होल ब्लड चढ़ाया जाता है, यह सुविधायें मिलने से मरीजों को काफी राहत मिलेगी, उनको अपना इलाज करवाने के लिये अन्य जनपद में नही जाना पड़ेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 जी0एम0 शुक्ला, मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा0 सलिल श्रीवास्तव, ब्लड बैंक प्रभारी दीपिका केसरवानी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ