Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

युवा इंका के पूर्व जिलाध्यक्ष की पुण्यतिथि पर प्रमोद तिवारी ने अर्पित किया पुष्पांजलि, मरीजों को किया फल वितरित



राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता ने जेवलिन थ्रोवर नीरज चोपड़ा के विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल को देश के लिए बताया गौरव, बिजली, सिंचाई व मंहगाई के कुप्रबंधन पर बीजेपी पर हुए हमलावर

अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के ट्रामा सेंटर में सोमवार को युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सतीश शुक्ल की अठारहवीं पुण्यतिथि पर राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मरीजों को फल प्रदान कर श्रद्धांजलि अर्पित की। यहां आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि पूर्व पीसीसी सदस्य रहे स्वर्गीय सतीश शुक्ल ने आजीवन निर्भीकता व साहस के साथ जरूरतमंदो को न्याय दिलाने का अविस्मरणीय संघर्ष किया। उन्होनें कहा कि सतीश के व्यक्तित्व से युवाओं को अन्याय के खिलाफ सदैव संघर्ष की भी मजबूत प्रेरणा मिलती रहेगी। उन्होनें लोंगो से संकल्पबद्ध होकर सतीश शुक्ल के त्याग को सदैव यादगार बनाए रखते हुए गरीबों और मजलूमों के हक की आवाज को उठाने का आहवान किया। पुण्य तिथि पर बड़ी संख्या में जुटे लोगों तथा कार्यकर्ताओं ने भी स्वर्गीय सतीश के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संयोजन स्वर्गीय शुक्ल के छोटे भाई डा0 नीरज शुक्ला व संचालन अंकुर शुक्ल ने किया। इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी विधायक मोना के लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पहुंचे। यहां कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम में प्रमोद तिवारी ने एथलेटिक्स मंे वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब देश के नाम करने वाले नीरज चोपड़ा के गोल्ड जीतने को ऐतिहासिक गौरव का क्षण कहा। उन्होने कहा कि नीरज चोपड़ा ने साहस और समर्पण तथा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत होते हुए खेल जगत की दुनिया में भारत के तिरंगे की भी यादगार शान बढ़ाई है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कार्यकर्ताओं से बातचीत में कहा कि वह गांवों में भ्रमण कर पार्टी के जनहित में किये जा रहे संघर्षो व नीतियों को आम जनता तक पहुंचाये। उन्होने कहा कि लोग बिजली तथा सिंचाई एवं जरूरत की हर चीज में मंहगाई की मार से परेशान हैं। इसके बावजूद केन्द्र और राज्य की भाजपा सरकार को न तो गिरती अर्थव्यवस्था की चिन्ता है और न ही आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए नीतिगत योजनाओं को बनाने की ही फुरसत है। इसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम पहुंचे। यहां श्रावण माह के चौथे सोमवार को श्रद्धालुओं के साथ बाबा का जलाभिषेक किया। मंदिर के महंत मयंक भाल गिरि, वीरेन्द्रमणि तिवारी तथा आचार्य आदित्य दुबे ने लोक कल्याण को लेकर प्रमोद तिवारी के सतत योगदान के तहत रोली टीका से मंगलकामनाएं सौपी। सांसद प्रमोद तिवारी ने लालगंज नगर की बाजार में श्याम जी संवरिया के संयोजन में आयोजित व्यापारिक उन्नयन को लेकर कार्यक्रम में भी शामिल हुए। मेढ़ावां गांव में पहुंचकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने सनी सिंह की मां के आकस्मिक निधन पर परिजनों से मिलकर संवेदना जतायी। उन्होने रामगंज बाजार तथा गोड़वा में भी लोगों से मिलकर समस्याओं की सुनवाई की। भ्रमण में सांसद प्रमोद तिवारी ने लोगों से क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के द्वारा संचालित करायी जा रही विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग भी मांगा। इस मौके पर प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, संागीपुर प्रमुख अशोक सिंह बबलू, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, केडी मिश्र, बृजेश द्विवेदी, पप्पू तिवारी, डा. अमिताभ शुक्ल, पन्नेलाल पाल, दारा सिंह, आशीष जायसवाल, शेरू खां, भुवनेश्वर शुक्ल, जावेद खां, जर्रार, इं. सुनील पाण्डेय, छोटे लाल सरोज, मुरलीधर तिवारी, धीरेन्द्रमणि शुक्ल, दीपू मिश्र, राकेश चतुर्वेदी, मक्खन शुक्ला, सिंटू मिश्र, धीरेन्द्र मिश्र, प्रमोद सरोज आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे