Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

राहुल गांधी के खिलाफ साजिश रचने वाली भाजपा, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद औंधे मुंह गिरी:प्रमोद तिवारी



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़:राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता एवं केन्द्रीय कांग्रेस स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी शनिवार को रामपुर खास के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होने सांगीपुर इलाके के मुस्तफाबाद, राहाटीकर, आमीशंकरपुर आदि स्थानों पर लोगों से मुलाकात कर उनका कुशलछेम पूछा। प्रमोद तिवारी बाबा घुइसरनाथ धाम भी पहुंचे और दर्शन पूजन करने के साथ ही पप्पू तिवारी के संयोजन मे आयोजित श्रीमदभागवत कथा मे शामिल हुए। इसके पश्चात राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी लालगंज स्थित विधायक आराधना मिश्रा मोना के कैम्प कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होने हरियाणा की नूंह में हुई हिंसा को लेकर कहा कि यहां जो कुछ भी हुआ वह किसी से छिपा नही है। भाजपा सरकार अपराधियों के साथ खड़ी है। जिसे जनता देख व समझ रही है। सांसद प्रमोद तिवारी ने मणिपुर में कतलेआम व दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने महराष्ट्र में सरकार खुलेआम साम्प्रदायिकता का ताण्डव करने को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होनें कहा कि मोदी सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। मोदी कार्यकाल के नौ साल के कार्यकाल के कार्य अब जनता के सामने आ रहे हैं। देश की जनता मंहगाई व भ्रष्टाचार, अराजकता से परेशान है। सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ जो साजिश रची थी उसमे वह औंधे मुंह गिर गयी। भारत की महान जनता के सामने भाजपा अब खलनायक के रूप में उभरी है। जिसने विपक्ष की मजबूत आवाज को निर्भीकता से सामने रखा था। सांसद ने कहा कि मां विंध्यवासिनी के चरणों में बैठकर राहुल गांधी के मुददे पर जो बात उन्होने कही थी, वह सर्वोच्च न्यायालय के कानूनी नजरिए से उचित माना गया है। सुप्रीम कोर्ट्र ने राहुल गांधी को मिली सजा की अवधि को अनुचित मानते हुए दोष सिद्ध पर रोक लगा दी। उन्होने कहा कि राहुल गांधी के नाना जवाहर लाल नेहरू देश के प्रथम प्रधानमंत्री थे। उनकी दादी इन्दिरा गांधी व उनके पिता राजीव गांधी भी प्रधानमंत्री भी रह चुके थे। खुद राहुल गांधी भी पांच बार सांसद रह चुके हैं और कोई आपराधिक इतिहास भी नही है ऐसे मे अगर कहीं से दोषी भी मिलते हैं तो उन्हें न्यूनतम सजा का पात्र बनाता है। राज्यसभा सांसद ने लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर जनता की समस्याएं भी सुनीं। इस मौके पर चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, केडी मिश्र, डा. अमिताभ शुक्ल, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आशीष उपाध्याय, बृजेश द्विवेदी, राजू पाण्डेय, त्रिभु तिवारी, छोटे लाल सरोज, दयाराम वर्मा, बेलाल रहमानी आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे