राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता ने प्रयागराज में बहन की रक्षा करने वाले भाई की हत्या को सरकार के लिए बताया शर्मनाक
कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्य सभा में विपक्ष के उप नेता प्रमोद तिवारी ने चीन द्वारा भारत के अरूणांचल प्रदेश तथा अक्साई चिन को अपने नक्शे में दर्शाने को पूरी तरह से आवांछित करार दिया है। उन्होनें कहा कि चीन द्वारा नक्शा जारी कर अरूणांचल प्रदेश को दुनिया के सामने अपना हिस्सा बताने की हिमाकत के बावजूद पीएम मोदी की बेहद संवेदनशील राष्ट्रीय सुरक्षा के मसले पर खामोशी चिन्ताजनक है। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि शहीद प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी ने अरूणांचल प्रदेश का निर्माण करके इसे भारत का मजबूत अभिन्न अंग बनाया। उन्होनें तगड़ा सवाल उठाया है कि चीन के द्वारा बार बार सीमा पर तनाव उत्पन्न करने तथा गलत बयानबाजी के बावजूद पीएम मोदी की सरकार भरपूर प्रहार करने से आखिर क्यूं हिचक रही है। श्री तिवारी ने पीएम मोदी पर तंज कसा है कि चीन से मौजूदा केन्द्र की सरकार का व्यापार कई गुना बढ़ गया है। उन्होनें पीएम मोदी को व्यापारिक बढोत्तरी पर आडे हाथों लेते पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री को चीन के साथ व्यापारिक हितों पर प्रतिकूल असर पड़ने का डर समाया हुआ है। विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने चीन की इस हिमाकत पर सरकार की गैर जबाबदेही को दुखद और शर्मनाक करार दिया है। उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर मोदी सरकार के ही नियुक्त किये गये एक पूर्व राज्यपाल द्वारा सैनिकों को हवाई जहाज उपलब्ध न कराने के खुलासे पर भी सरकार से अविलम्ब जबाबदेही सुनिश्चित करने को कहा है। राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रयागराज के खीरी में रक्षाबन्धन के दो दिन पहले बहन की सुरक्षा को लेकर भाई की हत्या की घटना को उत्तर प्रदेश में कानून और व्यवस्था का इकबाल खत्म होना करार दिया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था केवल सरकार के मंत्रियों के भाषण तक ही सीमित रह गयी है। श्री तिवारी ने कहा कि रक्षाबन्धन पर यह कितना दुर्भाग्यपूर्ण होगा कि एक बहन अपने भाई को अब राखी नहीं बांध पायेगी। उन्होनें बहन की रक्षा में भाई की शहादत को लेकर सरकार से कहा है कि इस हत्याकाण्ड के आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोरतम कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करे। मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से बुधवार को जारी बयान में राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार को वाहय एवं आंतरिक सुरक्षा के दोनों क्षेत्रों में अब तक की विफलतम सरकार ठहराया है। उन्होनें कहा कि विपक्ष के इण्डिया गठबंधन को अभी सिर्फ दो माह हुए हैं और ऐसे में ही सरकार को गठबंधन की मजबूती का भय सता रहा है। श्री तिवारी ने कहा कि गठबंधन की मजबूती से सत्ता से हटने का भय ही है, जिसके कारण मोदी सरकार को रसोई गैस सिलेण्डर के दामों में दो सौ रूपये घटोत्तरी का मजबूरी भरा फैसला लेना पड़ा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ