वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। पहले अपने भाई से दिलाया संकल्प, कहा कि अपने पॉकेट मनी से हर वर्ष दो गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए मदद करो,मेरा रक्षाबंधन पर आपसे यही उपहार होगा।भाइयों ने भी बात मान ली और अपनी बहन से खुशी-खुशी राखी बांधी बंधवाई। बहनों के संकल्प को पूरा करने का वचन दिया। यह संस्कार युक्त राखी बंधन की अनूठी मिसाल नगर के संभ्रांत चिकित्सक डॉ राजेंद्र सिंह के रूमा परिवार में दिखी जब बृहस्पतिवार को बहन ईशा एवं रिया ने अपने दो भाइयों को राखी बांधी। उनके इस अनूठे विचार से परिवार ने भी उन्हें काफी सराहा गया।मामले की जानकारी जिन लोगों को हुई सब ने सराहना की। बता दें कि रूमा परिवार चिकित्सा के क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ मनीष सिंह, डॉ मनीषा सिंह चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। उनके परिवार के बच्चों के इस अनूठे कार्य की सराहना हो रही है। फिलहाल डॉ मनीषा सिंह समय-समय पर गरीब बच्चों के शिक्षा के लिए गुप्त रूप से मदद करती रहती हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ