रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज में विधायक प्रेमनरायन पाण्डेय ने किसान बालिका इंटर कॉलेज मे पौधारोपण किया और स्कूल के छात्राओ को एक एक पौधे का बितरण किया कहा की पौधा लगाना पुण्य का कार्य है और जीवन के लिए पेड़ अमृत के समान है सभी लोगो को पौधे का रोपण करना चाहिए।
बताते चले की आज दिनाँक 14/08/2023को वनविभाग की तरफ से किसान बालिका इंटर कालेज तरबगंज में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमे तरबगंज विधायक प्रेमनरायन पाण्डेय ने पहुंचकर दो पौधे लगाये और स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राओ को एक एक पौधे का बितरण किया पौधा बितरण करते हुए विधायक ने कहा की पेड़ हमारे जीवन के लिए अमृत के समान है व पर्यावरण प्रदूषण को रोकने में अहम भूनिका निभाता है पेड़ लगाने से फल ही नही मिलते बल्कि हर प्रकार की बीमारियों को रोकने का कार्य करता है पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए अमूल्य है इन्हे संजोकर रखना हमारी जिम्मेदारी है।
क्षेत्र के लोगो से अपील है की सभी लोग अपने घरो व खेतो मे पौधारोपण जरूर करे जिससे आने वाली गम्भीर बीमारियों से बचा जा सके व पर्यावरण को कोई नुकसान ना हो।
वही तरबगंज रेंज के रेंजर ज्योतिर्मय शुक्ला ने कहा की पौधे हमारे जीवन को बदल देते है और शुद्ध वातावरण देते है जिससे जीवन सुखमय होता है पौधे लगाना बहुत जरूरी है उससे भी ज्यादा जरूरी है उसकी देखभाल करना जिससे पौधे पल बढ़कर पेड़ बन सके।
इस अवसर पर कृष्ण चन्द्र तिवारी केसाथ,रेंजर ज्योतिर्मय शुक्ला,गार्ड रामपाल भारती,फारेस्टर राजेश कुमार यादव, डिप्टी रेंजर महेश कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ