कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय ब्लाक सभागार में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह पंकज की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाआंे को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों ने कार्ययोजना का खाका खींचा। क्षेत्र पंचायत समिति की बैठक में स्वास्थ्य, पेयजल, समाज कल्याण तथा मनरेगा व आपूर्ति विभागों की योजनाओं पर चर्चा हुई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रमुख अमित सिंह ने कहा कि मनरेगा तथा गांव में विकास से जुड़ी सभी योजनाओं में जनता के सहयोग से गुणवत्ता को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होनें प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों से गांवो में विकास कार्यो के साथ सामाजिक एवं राष्ट्रीय अभियानों को भी तेज किये जाने का आहवान किया। प्रमुख अमित सिंह ने भरोसा दिलाया कि प्रधानों तथा बीडीसी सदस्यों के सामूहिक संकल्प के तहत लालगंज ब्लाक को आदर्श ब्लाक का दर्जा दिलाने के लिए सभी योजनाएं कारगर सार्थक बनायी जाएंगी। बैठक में क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी ने गांव के विकास में विधायक आराधना मिश्रा की ओर से हर सम्भव सहयोग का प्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया। बैठक में अधिकांश महत्वपूर्ण विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति न होने पर सदस्यों में आक्रोश दिखा। वहीं पूर्ति विभाग द्वारा गांव में राशन कार्डो के बनवाए जाने में अनियमितता को लेकर कुछ सदस्यों ने पूर्ति निरीक्षक राजीव प्रताप सिंह को खरीखोटी भी सुनाई। सदस्य ज्ञानप्रकाश वर्मा, पूर्व प्रमुख रमेश प्रताप सिंह, रामसजीवन झुड़िया, विमलेश प्रताप सिंह, राजेन्द्र यादव, मुकेश यादव, आशुतोष जायसवाल, प्रमोद सरोज आदि का कहना था कि राशन कार्ड सरेंडर होने के बाजवूद नये नहीं बनाये जा रहे हैं। वहीं यह भी आरोप सामने आया कि मृतक लोगों के भी राशन कार्ड अभी प्रभावी देखे जा रहे हैं। प्रमुख अमित सिंह ने पूर्ति निरीक्षक को चेतावनी देते हुए जनप्रतिनिधियों की मंशा के अनुरूप राशन कार्डो को लेकर पारदर्शिता के कडे निर्देश दिये। जिला विकास अधिकारी राकेश प्रसाद ने मनरेगा योजना को लेकर सदस्यों को बिंदुवार जानकारियां प्रदान की। बैठक का संचालन खण्ड विकास अधिकारी इंदु प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। बैठक में अधीक्षक डा. अरविंद गुप्ता, बीईओ प्रभाकर यादव, लघु सिंचाई अभियंता जगदीश सिंह, ग्रामीण अभियंत्रण के अवर अभियंता शुभम त्रिपाठी ने भी विभागीय योजनाओं से सदस्यों को अवगत कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ