गोंडा जनपद के छपिया थाना क्षेत्र निवासिनी एक विवाहिता ने बस्ती जनपद नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी पति व ससुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए छपिया पुलिस को मामला पंजीकृत करने का आदेश जारी दिया।
छपिया पुलिस को दिए गए तहरीर में विवाहिता ने कहा है कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसका विवाह बस्ती जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र में हुआ था।
विवाहिता के पति , ससुर , सास , देवर , ननद सभी लोग अतिरिक्त दहेज में कार , पांच लाख रुपये नगद के लिए आये दिन प्रताड़ित करते रहते हैं ।
पति करता है गंदी हरकत
आरोप है कि विवाहिता का पति उसके के साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक मैथुन करते हैं तथा ससुर व देवर विवाहिता पर गंदी नजर रखते है । मौका पाकर बार-बार अश्लील हरकत करने का प्रयास करते हैं। सुधर जानें की उम्मीद में विवाहिता किसी तरह अपना बचाव करती रहती है तथा सारे जुल्म चुपचाप सहन कर लेती थी।
ससुर ने की अश्लील हरकत
विवाहिता पर देवर व ससुर की बुरी नजरे थी, चार जून के दोपहर जब विवाहिता खाना बना रही थी तभी किचन में उसके ससुर गंदी नियत से घुस आए। किचन में आकर ससुर ने अपने बहू के नाजुक अंगों को पकड़ते हुए कहा कि हमको खुश कर दो अतिरिक्त दहेज कम कर देंगे। ससुर के गंदी नियत को भांप कर विवाहिता किसी तरह अपने आपको बचाकर वहां से भाग कर अपने कमरे में चली आई ।
फिर हुआ उग्र तांडव
विवाहिता जैसे ही अपने कमरे में घुसी तभी वहां ससुरालीजन पति , ससुर , सास, देवर व ननद एक राय होकर विवाहिता को भद्दी-भद्दी गाली साली माद****द हरा***दी को मार डालो, इसने अभी तक अतिरिक्त दहेज की व्यवस्था नहीं कराई है, कहकर काफी बुरी तरह मारा पीटा फिर ससुरालीजनों ने विवाहिता के सारे सामान गहना व जेवर (स्त्री धन) छीनकर घर से बाहर भगा दिया और कहा कि अगर यहां दिखाई दी तो तुम्हें जान से मार डालेंगे।
मुकदमा दर्ज
विवाहिता के शिकायत पर छपिया पुलिस ने पति, ससुर सास, देवर और ननद के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न, यौन उत्पीडन सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ