उमेश तिवारी
महराजगंज :इंडो-नेपाल सीमा के करीब नेपाल के बुटवल-नरायनघाट रूट पर स्थित सीजी इंड्रस्ट्रीयल पार्क देवचूली नवलपुर में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेन्द्र शास्त्री की कथा हाईटेक सुरक्षा के बीच होगी।
19 से 21 अगस्त तक तीन दिन चलने वाली इस हनुमथ कथा की सुरक्षा को लेकर इंतजाम शुरू हो गए हैं। जहां एक तरफ अपने दिव्य दरबार में हिन्दू राष्ट्र की बात करने वाले बाबा बागेश्वर की सुरक्षा को लेकर नेपाली प्रशासन लग गया है तो वहीं दूसरी तरफ बाबा के नेपाल की इस यात्रा को लेकर भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी पूरी तरह चौकस हैं। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नेपाल सरकार सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर रही है। बाबा के नेपाल दौरे को लेकर काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास भी पैनी नजर बनाए हुए है।
बताते चलें कि बागेश्वर धाम के बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री की आगामी 19, 20 और 21 अगस्त को इंडस्ट्रियल पार्क शाश्वत धाम देवचूली 2 जिला नवलपुर- गंडकी प्रांत में हनुमत कथा के लिए आ रहे हैं। इसको लेकर नेपाल में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। बताया जा रहा है कि बाबा के दिव्य दरबार में नेपाल के बड़े उद्योगपति, साधु-संत, राजनेताओं की भी अच्छी उपस्थिति रहेगी। टॉप उद्योगपतियों में शुमार चौधरी ग्रुप के मेंबर वरूण चौधरी की ओर से आयोजित इस दरबार में पांच लाख लोगों के आने की उम्मीद है, जिसमें भारतीय भी बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ