Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पलियाकलां:व्यापारियों ने घेरी कोतवाली, लगाई न्याय की गुहार, जानिए क्या है पूरा मामला

 


व्यापारी के घर फांसी के फंदे पर मिली नाबालिक की मौत का मामला

बोले व्यापारी- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच सामने आने के बावजूद क्यों नहीं मिल रहा न्याय

आनंद गुप्ता 

पलियाकलां-खीरी।व्यापारी के घर फांसी के फंदे पर लटकती मिली नाबालिक की मौत के मामले में आरोपी पक्ष की ओर से बड़ी संख्या में व्यापारी कोतवाली में पहुंचे और घेराव करते हुए नारेबाजी की। 



व्यापारियों का कहना था कि जब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच सामने आ चुका है तो कानून उनकी मदद क्यों नहीं कर रहा। इस दौरान व्यापारियों और सीओ के बीच काफी देर तक बैठक चली। व्यापारियों ने सीओ से न्याय की गुहार लगाई।

बता दें कि शहर के मोहल्ला पर बरबंडा निवासी नाबालिक किशोरी का शव एक व्यापारी के घर फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया था। मृतका करीब सात सालों से व्यापारी के घर झाड़ू पोछा व खाना बनाने का कार्य करती थी। बुधवार को व्यापारी के घर उक्त नौकरानी का शव मिलने के बाद सहित सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया था। पुलिस ने सब का पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया था गुरुवार की देर शाम को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई थी जिसमें मौत का कारण हैंगिंग पाया गया था। इधर पुलिस ने मृतका के जीजा की तहरीर पर सात लोगों पर हत्या रेप सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से असंतुष्ट मृतका के परिजनों ने थाने में पहुंचकर दोबारा पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की थी, जिस पर पुलिस ने शुक्रवार को एक बार फिर शव को जिले पर भेज कर पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर के पैनल द्वारा हुए पोस्टमार्टम में एक बार फिर मौत का कारण हैंगिंग पाया गया। उधर पुलिस ने तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। शनिवार को आरोपी व्यापारी पक्ष की ओर से सैकड़ों की संख्या में व्यापारी कोतवाली में जा पहुंचे और नारेबाजी करते हुए न्याय की गुहार करने लगे। व्यापारियों का कहना था कि दोनों बार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सच सामने आने के बावजूद व्यापारी शंकर गोयल और उनके परिवार को न्याय क्यों नहीं मिल रहा है। इस दौरान व्यापारियों और सीओ के बीच काफी देर तक बैठक चली। बैठक में व्यापारियों ने कहा कि एफ आई आर में ऐसे भी नाम है जो उस दिन पलिया में मौजूद ही नहीं थे। सीओ आदित्य कुमार गौतम ने जांच का हवाला देते हुए न्याय किए जाने का आश्वासन व्यापारियों को दिया। दोबारा पोस्टमार्टम होने के बाद शुक्रवार की देर शाम को नाबालिक के शव का चेयरमैन केबी गुप्ता सहित अन्य लोगों की मौजूदगी में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया गया था।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे