आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।पलिया निघासन रोड पर दून स्कूल के पास एक कार ने छह वर्षीय किशोर को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बालक घायल हो गया। जिसे लेकर लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। टक्कर मारने वाला कार चालक मौके से कार लेकर फरार हो गया।
टेहरा देहात गांव निवासी यश कुमार उर्फ शिवाजी (6) पुत्र प्रताप सिंह निघासन रोड पर दून स्कूल के पास एक घर से फूल तोड़ रहा था। इसी बीच निघासन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही वह दूर जा गिरा और बुरी तरह से घायल हो गया। घायल को ग्रामीणों ने उठाया और परिजनों को सूचना देने के बाद सभी उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे। जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक बालक की मौत से मां का रो रो कर बुरा हाल बना हुआ है। सूचना पर पलिया चौकी इंचार्ज संचित यादव दलबल के साथ सीएचसी पहुंचे और कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना सुबह सात बजे की होनी बताई गई है। घटना करने वाला कार चालक कार सहित फरार होने में कामयाब रहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ