आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।विभिन्न मांगों को लेकर आल यूपी स्टांप वेंडर एसोसिएशन की पलिया इकाई के सदस्य 25 अगस्त को हड़ताल पर रहेंगे। स्टांप वेंडरों ने इस संबंध में अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को एक ज्ञापन भी दिया है। ज्ञापन में ई स्टांप पेपर की फोटो कापी करके चोरी करने को रोकने के लिए सुरक्षा फीचर्स लगाने की मांग की गई है। सभी स्टांप वेंडरों ने गुरुवार को तहसीलदार आरती को उनके कार्यालय में पहुंचकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन में 25 अगस्त को हड़ताल पर रहने के साथ ही ई स्टांप पेपर पर सुरक्षा फीचर्स लगाने, प्रदेश के वेंडरों का आई कार्ड जारी करने, स्टाक होल्डिंग कार्पोरेशन से कमीशन दिलाने, फोटोकापी करके स्टांप पेपर की चोरी रोकने, फिजिकल स्टांप पेपर व ई स्टांप पेपर समानांतर रखने, आईटीआर, जीएसटी एवं टीडीएस कटौती से अलग रखने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में कुंवर सेन जायसवाल,अजय कुमार पांडेय, वन देवी, रवि मौर्या, विनोद कुमार, संतोष कुमार, सतीश गुप्ता आदि शामिल थे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ