अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ मुख्यालय जा रहे युवक की लीलापुर थाने के समीप डम्फर की चपेट मे आने से दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंफर के पहिए के नीचे फंसे युवक के शव को खासी मशक्कत के बाद किसी तरह बाहर निकलवाया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। इधर घटना की सूचना मिलते ही परिजन आननफानन में मौके पर पहुंचे। युवक के शव को देख परिजनों में कोहराम मच गया। लालगंज कोतवाली के महमदपुर चारपुरा के पूरे श्याम राय का पुरवा गांव निवासी अभिषेक शुक्ल 24 पुत्र नरेन्द्र शुक्ल बुधवार सुबह अपनी दादी के खून की जांच कराने को लेकर बाइक से प्रतापगढ़ जा रहा था। वह लीलापुर थाने के समीप हाइवे पर प्रतापगढ़ की ओर ही जा रहे डंफर की चपेट में आ गया। हादसे में युवक बाइक से सड़क पर गिरकर डंफर के पहिये से कुचल उठा। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मोैत हो गयी। घटना को लेकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर लीलापुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दिया। हादसे के बाद डंफर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस की खासी मशक्कत के बाद किसी तरह पहिये के नीचे दबे युवक के शव को बाहर निकलवाया गया। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। इधर घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे परिजन शव को देख रोने बिलखने लगे। मृतक दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। वह दिल्ली स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। कुछ ही दिन पूर्व यहां गांव आया हुआ था। सीओ रामसूरत सोनकर का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ