कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के बाजार स्थित शिव मंदिर में मंगलवार की सुबह चावल के साथ मांस व हडडी के टुकड़े पड़े मिलने से हडकंप मच गया। जानकारी होते ही वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी। इधर मामले की जानकारी होते ही पुलिस महकमे के भी हाथ पंाव फूल गये। आननफानन में लालगंज कोतवाली प्रभारी प्रशिक्षणाधीन सहायक पुलिस अधीक्षक अमृत जेैन के साथ ही जिले से एएसपी पश्चिमी भी घटनास्थल पर आ पहुंचे। अफसरों ने किसी तरह समझा बुझाकर आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत कराया। घटना को लेकर मंदिर के पुजारी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। लालगंज कोतवाली के नगर अर्न्तगत वार्ड नं चौदह बाजार खास में प्राचीन शिव मंदिर नागेश्वर धाम है। यहां बाजार निवासी श्याम बिहारी शास्त्री पुत्र रामदास पुजारी है। पुजारी के अनुसार सोमवार की रात किसी अराजकतत्व द्वारा मंदिर के अंदर पके हुए चावल के साथ मांस व हडडी के टुकडे़ को फेंक दिया गया। सुबह मंदिर का ताला खोलने पर मामले की जानकारी हुई तो हडकंप मच गया। मंदिर के पास बाजारवासियों तथा कस्बावासियों की भीड़ जुट गयी। घटना को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ गया। मामले की जानकारी पुलिस को होते ही आननफानन में कोतवाली का प्रभार देख रहे प्रशिक्षणाधीन आईपीएस अमृत जैन, सीओ रामसूरत सोनकर, कोतवाल प्रशासनिक अवन कुमार दीक्षित फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। इसी बीच जिले से एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्र भी आ पहुंचे। पुलिस अफसर आक्रोशित लोगों का गुस्सा शांत कराने को लेकर मानमनौवल करने लगे। काफी समझाने बुझाने और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी किये जाने का आश्वासन देने के बाद लोगों का गुस्सा शंात हो सका। कोतवाल प्रशासनिक अवन कुमार दीक्षित का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, घटना की जांच के लिए पुलिस की दो टीमें बनायी गयी हैं, शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ