ज्ञान प्रकाश
करनैलगंज(गोंडा)। क्षेत्र के सकतपुर सरैया स्थित शिवाला घाट मंदिर पर चल रहे सात दिवसीय महामृत्युंजय अनुष्ठान के पूर्णाहुति पर बृहस्पतिवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें सैड़कों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के व्यवस्थापक पंडित उमेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि गत 18 अगस्त से शिवाला मंदिर घाट पर चल रहे अनुष्ठान के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। इससे पूर्व पूरे सावन व मलमास माह में मंदिर पर दूर दराज से श्रद्धालु दर्शन पूजन के लिए आते थे। यह मंदिर गांव की आस्था का केंद्र है सभी के सहयोग से कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। इस कार्यक्रम के साथ-साथ एक माह तक राम नाम जप एवं ॐ नमः शिवाय का जाप भी चला रहा। जिसका समापन 2 दिन पूर्व हुआ है यह कार्यक्रम श्रद्धालुओं द्वारा आयोजित कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ