उमेश तिवारी
महराजगंज:पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी एवं उनकी धर्मपत्नी मधु मणि त्रिपाठी की रिहाई के बाद नौतनवां विधानसभा में उनके समर्थकों में काफी खुशी का माहौल है।
बता दे कि अमरमणि त्रिपाठी के छूटने की सूचना जैसे ही आम हुई उनके समर्थक नौतनवां स्थित मणि कार्यालय पर जबरदस्त आतिशबाजी कर मिठाई बाटकर खुशी का इजहार किया । आज दूसरे दिन भी लोगों का मुंह मीठा करने का कार्यक्रम जारी रहा। इसके साथ ही आज शनिवार को नौतनवां के अति प्राचीन मंदिर झारखंडी मंदिर में उनके समर्थकों द्वारा भगवान शिव को प्रसन्न करते हुए रुद्राभिषेक कर अमरमणि त्रिपाठी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।
बताया गया है कि यह रुद्राभिषेक पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी और उनके धर्मपत्नी की रिहाई तथा उनके स्वास्थ्य के लिए किया जा रहा है। रुद्राभिषेक करने वालों में मुख्य रूप से नगर पालिका नौतनवा के चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, अनिल दुबे, ज्वाला शुक्ला सहित कई अन्य लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ