Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नाग पंचमी के पर्व पर बाबा घुइसरनाथ धाम में श्रद्धालुओं में दिखी आस्था की उमंग



कुलदीप तिवारी 

लालगंज, प्रतापगढ़। नाग पंचमी एवं सावन के सोमवार को लेकर देवाधिदेव बाबा घुइसरनाथ की नगरी में श्रद्धालुओं का उल्लास सिर चढ़कर बोलता दिखा। सुबह जैसे ही बाबा धाम में मंदिर का पट खुला श्रद्धालु बोल बम तथा हर हर महादेव के जयकारे के साथ शिव आराधना में आस्था के गोते लगाने लगे। श्रद्धालुओं के बाबा के शिवलिंग पर जलाभिषेक का दौर अलसुबह से देर शाम तक देखा गया। वहीं नाग पंचमी के पर्व को लेकर श्रद्धालुओं ने बाबा के साथ नाग देवता को भी बेल पत्र व दूध तथा पुष्प अर्पित कर विशेष पूजन अर्घ समर्पित किया। धाम का कोना कोना महादेव के जयकारे से दिन भर गूंजता रहा। मंदिर में घंटियों तथा जयकारे का सुर भगवान शिव की आराधना को श्रद्धालुओं के मन को अलौकिक सुख की अनुभूति कराता दिखा। देवाधिदेव की आराधना के साथ नागपंचमी पर बाबा धाम में बडी संख्या में जुटे श्रद्धालु तिरूपति श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर के साथ परिसर में देवी देवताओं के मंदिरों में भी मत्था टेकने को लेकर उत्साहित दिखे। नाग पंचमी पर सई पार करील के अमर वृक्ष पर भी श्रद्धालुओं को जल अर्पित करने में मगन देखा गया। सई पार बूढ़ेश्वर नाथ उपलिंग के भी दर्शन पूजन को लेकर नाग पंचमी पर श्रद्धालु मत्था टेकने पहुंचे। बाबा धाम में श्रद्धालुओं ने रोट चढ़ाया, श्रद्धालुओं को भण्डारे में प्रसाद ग्रहण कराया। वहीं क्षेत्रीय तथा दूरदराज से भी आये श्रद्धालु नाग पंचमी पर धाम में अन्नदान करते भी देखे गये। नाग पंचमी व सावन के सोमवार को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ इस कदर उमड़ी कि धाम में बड़ी संख्या में तेैनात पुलिसकर्मियों को उमस के मौसम में पसीने से तर बतर देखा गया। गर्भ गृह में दर्शन पूजन के प्रबन्धन में जुटे महन्त मयंक भाल गिरि भी अपने सहयोगियों के साथ श्रद्धालुओं के जलाभिषेक में जुटे देखे गये। नाग पंचमी पर श्रद्धालुओं ने आदिगंगा सई व गंगा सागर में भी डुबकी लगायी। वहीं धाम में प्रातःकालीन आरती दर्शन में भी श्रद्धालुओं की भीड़ आस्था की अनुपम छटा बयां कर रही थी। नाग पंचमी पर बाबा धाम में लगभग दो माह के मेले में भी लोगों ने झूले का आनन्द लिया। घरेलू सामानों की खरीददारी की। सई पर बने पैदल सेतु पर पहुंचकर मछलियों को दाना अर्पित करने में भी युवाओं व महिलाओं को खासे उत्साह में देखा गया। वहीं नाग पंचमी पर लालगंज अंचल के अन्य शिव मन्दिरों में भी श्रद्धालुओं ने दूध व फल तथा मिठाई का महादेव को भोग लगाने में मगन देखे गये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे