कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। श्रावण माह के चौथे सोमवार पर बाबा घुइसरनाथ धाम में जलाभिषेक तथा महादेव के दर्शन पूजन को लेकर श्रद्धालुओं का समागम जोश में दिखा। हर हर महादेव तथा बोल बम का बाबा नगरी में सुबह से देर शाम तक शंखनाद गूंजता रहा। सई तथा गंगा सरोवर में स्नान कर कांवडिया शिवभक्तों ने श्रद्धा व आस्था के साथ बाबा को फूल तथा बेल पत्र व अक्षत अर्पित किये। सावन के चौथे सोमवार को लेकर धाम में महिला श्रद्धालुओं की भी भीड़ अधिक देखी गयी। श्रद्धालुओं ने यहां बाबा का दर्शन पूजन करते हुए तिरूपति बाला जी भगवान के भी दर्शन पूजन किये। दक्षिणमुखी हनुमानजी समेत श्रीराम जानकी मंदिर, मां दुर्गा एवं मां सरस्वती तथा शारदा मां के भी मंदिरों में श्रद्धालुओं को आस्थावान देखा गया। धाम में श्रद्धालुओं का भारी जमघट देख पुलिस व प्रशासन भी चौकस दिखा। मंदिर के गर्भगृह में महन्त मयंक भाल गिरि अपने शिष्यों के साथ व्यवस्था की देखरेख में जुटे दिखे। सई पार करील के वृक्ष व बूढ़ेश्वरनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। इसके अलावा लालगंज, तिना चितरी, इनहन भवानी, गुम्मौर देवी आदि मंदिरों मे भी श्रद्धालुओं की भीड देखी गयी। कई स्थानों पर ओम नमः शिवाय के जाप में भी शिवभक्त रमे दिखे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ