राजकुमार शर्मा
बहराइच :- हिन्दुस्तानी सेवादल (वर्तमान कांग्रेस सेवादल) के संस्थापक व महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी डाक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डीकर जी की 48वीं पुण्यतिथि तथा प्रख्यात समाजसेविका मदर टेरेसा जी की 113वीं जयंती पर जिला कांग्रेस सेवादल के तत्वाधान में कुष्ठ विकलांग आश्रम गुल्ला वीर रोड बहराइच में कुष्ठ रोगी एवं विकलांग जनों को फल व मिष्ठान वितरण किया गया तथा गांधी प्रतिमा के समक्ष ध्वज वंदन करके जनसेवा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सारे जहाँ से अच्छा हिंदोस्ता हमारा, व वैष्णो जन ते तेने कहिए, जो पीर पराई जाने रे का गायन करके व श्रमदान, वृक्षारोपण करके जनसेवा का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक विनय सिंह ने कहा कि डाक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डीकर जी सेवादल के जन्म दाता थे। उन्होंने कहा था कि सेवादल हमारे जीवन की एक विचारधारा है जिसे पुष्पित और पल्लवित करना हमारे स्वयंसेवकों/कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। उन्होंने मदर टेरेसा जी से दीन हीन पीड़ित असहायों की सेवा करने की प्रेरणा लेने की अपील की। जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्र ने कहा कि डाक्टर नारायण सुब्बाराव हार्डीकर जी 1921 के झण्डारोहण सत्याग्रह में कूदकर आजीवन देश व समाज की सेवामें अग्रणी भूमिका निभाई थी। उन्हें 1960 में भारत सरकार ने पद्मश्री से अलंकृत किया था। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद गौतम, कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह वेलदार, इन्द्र कुमार यादव, धनीराम श्रीवास्तव विष्णु यादव आनंद कुमार गुप्ता, अवधेश मौर्य गोवर्धन, किशोरी लाल, रमेश कृष्णा, पिताम्बर, जाहिदा खातून सहित कई लोगों ने अपने अपने विचार ब्यक्त करते हुए हार्डीकर जी एवं मदर टेरेसा जी को नमन् किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ