पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा: बाढ़ग्रस्त जगहो पर पानी बढ़ने से लोगों को फिर आवागमन की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है ।बाढ़ग्रस्त ब्यौदामाझा दत्तनगर साकीपुर चौखडिया तुलसीपुर माझा जैतपुर माझा दुर्गागंज माझाराठ सहित करीब 1 दर्जन गांव में रहने वाले लोगों की समस्याओं का बढना शुरू हो गया है इन गांवो के संपर्क मार्ग पर पानी का जमाव होना शुरू हो गया है ।जिससे लोगों को अब अपने वतन तक पहुंचने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ा है। ब्यौदामाझा गांव के प्रधान केशवराम ने कहा कि बाढ का पानी कम हुआ था लोगों को राहत मिली थी पर पानी बढना शुरु हो गया है जिससे संपर्क मार्ग पर जल जमाव हो गया है । अब लोगों की दुश्वारियां फिर बढने लगी है । शनिवार को ही एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव व विधायक पुत्र विनोद पांडेय ने राहत सामग्री बांटी है पर फिर से बाढ पानी आने से समस्या बढ रही है वही दत्तनगर साकीपुर चौखडिया तुलसीपुर माझा जैतपुर माझा दुर्गागंज माझाराठ के करीब 50 मजरे के संपर्क मार्ग पर जलजमाव होना शुरू हो गया है इस बाढ के बाबत केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या की माने तो इस समय जलस्तर 92.880 पर रुका हुआ है जलस्तर बढने पर ही आगे की जानकारी दी जाएंगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ