पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के ब्यौदामाझा गांव के प्रधान और गांव के लोगो ने कीचड मे फसे गोवंश को मिलकर निकाला बाहर लोग कर रहे तारीफ।
मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के ब्यौदामाझा गांव जो कि बाढ़ग्रस्त है इस गांव के सीवान मे एक गौवंश बैल कीचड मे फंस गया और जीवन मौत से संघर्ष करने लगा इस घटना की जानकारी लोगों ने गांव के प्रधान केशवराम यादव को दिया वह कचहरी जाने के लिए घर से निकले पर घटना की सूचना पाकर अपने साथियों साथ घटनास्थल पर पहुंच कर कपडा निकाल कर कीचड़ मे कूद गये कडी मशक्कत के बाद लोगों ने बैल को बाहर निकाला इस घटना के बाबत प्रधान ने बताया कि गांव के लोगों ने सूचना दी तो सभी के सहयोग से मिलकर गोवंश को निकला गया और इसकी दवा के लिए उन्होंने पशुओं के डाक्टर को सूचना देकर इलाज कराया जा रहा है फिलहाल इस घटना को लेकर गांव के लोग तारीफ कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ