पंश्याम त्रिपाठी। बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोण्डा।नगरपालिका क्षेत्र के पोख्ता दरवाजा निवासी काली प्रसाद तिवारी ने बीते 8 जुलाई को बिजली विभाग मे व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत विद्युत विभाग मे शिकायत आर जी आर एस संख्या40018323019150 पर दर्ज कराना भारी पड़ गया विभाग के एसडीओ ने उनके आवास पर जाकर वादी को फर्जी मुकदमे में फसाने तथा गाली-गलौज कर धमकाने लगे विभाग के जिम्मेदार द्वारा की गई हरकत से डरकर शिकायतकर्ता ने एसपी गोंडा को पत्र दूकर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायतकर्ता ने कहा कि वह निवासी पोख्तादरवाजा नवाबगंज गोण्डा का रहने वाला है विभाग की कारगुजारियों से परेशान होकर मैने प्रमुख सचिव ऊर्जा उत्तर प्रदेश शासन को प्रेषित कर सी बीआई व उच्च स्तरीय जांच कराये जाने की मागं की थी जिसमे गलत आख्या लगाकर निस्तारण किया गया था जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से कई इस मामले से जिससे क्षुब्ध होकर आज नवनीत सिंह एस डी ओ नवाबगंज व कुछ अज्ञात झगडेलू किस्म के लोग शिकायत करता पर दबाव बनाने की नियत से शिकायत करता के साथ दुर्व्यवहार किया तथा फरजी मुकदमे में फसाने की धमकी देते हुए गाली गलौज किया एसडीओ साथ आये लोगों की हरकत से शिकायतकर्ता डर गया तथा अपनी सुरक्षा के लिए एसपी गोंडा को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है । कालीप्रसाद का दी तहरीर का हवाला देकर कहा कि एसडीओ नवनीत सिंह के उपर हमने आय से अधिक संपत्ति रखने को लेकर सीबीआई जांच की मांग की थी नवनीत ने बिल सही करने के लिए पैसो की डिमांड की उसका साक्ष्य भी मौजूद है इस मामले वह मामले को बैठाने को लेकर डरा धमका रहै है।इस घटना के बाबत एसडीओ नवनीत सिंह के सीयूजी नंबर पर बात करने के लिए प्रयास किया गया पर उनका नंबर नही उठा और बात नही हो सका है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ