Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिखाई दरियादिली, मायूस चेहरों पर दिखी राहत भरी मुस्कान



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।नवाबगंज के बाढ़ग्रस्त दत्तनगर गोकुला गांव के लोगों के प्रति कैसरगंज भाजपा सांसद बृजभूषण शरन सिंह ने दरियादिली दिखाते हुए, नवाबगंज के नगरपालिका के मैरेज हाल मे बाढ राहत सामग्री बांटा। जिससे लोगों के चेहरे पर राहत भरी मुस्कान देखने को मिली है। इस मौके पर उपजिलाधिकारी तरबगंज भारत भार्गव क्षेत्राधिकारी तरबगंज संजय तलवार नगरपालिका अध्यक्ष डा सत्येंद्र सिंह व राजस्व टीम मौजूद रही।

बता दें कि नवाबगंज क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त लोगों की समस्याएं फिर बढती दिख रही है। केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या की माने तो सुबह नदी का जलस्तर 92.840 हो गया है । नदी ने खतरे का निशान पार कर लिया है, नदी का जलस्तर पिछले सप्ताह 93.220 तक पहुंच गया था। नदी का जलस्तर कम होने पर बाढ़ग्रस्त लोगों ने राहत की सांस ली थी। लेकिन बीते दो दिन से हो रही बरसात से बाढ़ग्रस्त लोगों की मुश्किलों का बढाना शुरू हो गया है। बाढ़ग्रस्त गांव दत्तनगर, साकीपुर, चौखडिया, तुलसीपुर माझा, जैतपुर माझा, दुर्गागंज, माझाराठ, ब्यौदामाझा, ढेमवाघाट सहित करीब 1 दर्जन जगहो पर बाढ का पानी भर गया था, जिससे लोगों को आवागमन मे व्यापक समस्या हो गया था। बाढ़ग्रस्त इन जगहो  के लोगों ने अयोध्या के सरयू नदी के जलस्तर मे लगातार गिरावट से राहत की सांस ली ही थी पुनः नदी का जलस्तर 92.840 हो गया। जिससे लोगों को समस्याओं से फिर से समाना करना होगा। नदी का जलस्तर बढने से लोग फिर अपनी समस्याओं को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं। बाढ़ग्रस्त गांव के कुछ लोग अपने पालतू पशुओं को लेकर नगरपालिका के गांधी इंटर कालेज के मैदान मे आकर डटे हूए है । यह लोग जलस्तर कम होने पर अपने गांवो की तरफ जाने की सोच रहे थे कि तभी अचानक जलस्तर बढने से उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया है।




Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे