गोंडा: अपने विरोधियों के फोटो के साथ स्टेटस लगाना तीन लोगों को महंगा पड़ गया है। मामले में पीड़ित ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है।
सोशल मीडिया में व्हाट्सएप फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर स्टेटस लगाने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। लोक तरह-तरह की अभिव्यक्ति स्टेटस के माध्यम से अभिव्यक्त करते हैं। वैसे स्टेटस के मामले में सुविचार, ईशवंदन और मजाक जैसी चीज ज्यादा प्रचलन में है।जिसे लोग बखूबी देखते भी हैं। इसी क्रम में कुछ लोग स्टेटस को अपनी खीज निकालने के लिए लगाते हैं, ऐसे मामले आए दिन राजनीतिक व्यक्तियों के प्रति देखने को मिलता है, लेकिन ऐसा मामला एक गांव में देखने को मिला है। जहां गांव के विपक्षियों ने अपना विरोध प्रकट करने के लिए गांव के ही लड़की का फोटो गालियां लिख कर स्टेटस लगा दिया।
मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी ने मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव निवासी विपक्षी और उनके पुत्र पुत्री मोबाइल पर मेरी बहन का फोटो भद्दी भद्दी गाली लिखकर स्टेटस लगते हैं। जिससे मेरी और मेरी बहन की बेज्जती होती है । मना करने पर विपक्षी गाली गलौज करते हैं और जान माल धमकी देते हैं।
पीड़ित भाई के तहरीर पर मनकापुर पुलिस ने पिता, पुत्र और पुत्री के विरुद्ध गाली, गलौज जानमाल की धमकी और स्त्री के अनादर का मुकदमा दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ