Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

विधायक रोमी साहनी ने पलिया कैम्पस पर पिछले चार दिनों में लगातार जनता दरबार लगाकर की जन सुनवाई, जरूरतमंदो को बांटी एक लाख रुपए की आर्थिक मदद



आनंद गुप्ता 

पलियाकलां खीरी: पलिया कैम्पस पर विधायक रोमी साहनी ने जनता दरबार लगाकर जन सुनवाई की, साथ ही गरीबों को बांटी आर्थिक सहायता, पलिया के राजीव को इलाज के लिए दी 10000 दस हजार रूपए की आर्थिक मदद, व भीर के रोशनलाल को भी इलाज के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए 10000दस हजार रूपए, व शांति देवी पलिया को फीस के लिए दिए 5000 पांच हजार रूपए, संपूर्णानगर क्षेत्र के नेतराम को इलाज कराने के लिए दिए 5000 पांच हजार रूपए की आर्थिक मदद दी, पलिया की फरतीस बानो को इलाज के लिए दिए 5000 पांच हजार रूपए, असलम अंसारी को भी इलाज के लिए दी 5000पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता, भीरा क्षेत्र की किरन कश्यप को दिए 5000 पांच हजार रूपए,ग्राम ढकिया की अनीता देवी पत्नी भारत कुमार को इलाज कराने के लिए दी 5000 पांच हजार रूपए की आर्थिक सहायता, पलिया के रोहित को 5000 पांच हजार रूपए  की दी आर्थिक सहायता, संपूर्णानगर के विक्रम को फीस के लिए दिए 5000 पांच हजार रूपए, अंशिका देवी को फीस के लिए दिए 3000 तीन हजार रुपए, ग्राम बमनगर की मीरा देवी पत्नी सोनू को इलाज कराने के लिए दी 2500पच्चीस सौ रुपए की आर्थिक सहायता, कृष्णा पुत्र केतन ग्राम नरायनपुरवा को 2000 दो हजार रूपए दिए, सिकिलटांडा की पिंकी देवी पत्नी रमेश को दिए 2000 दो हजार रूपए, ग्राम बेलहैया के महेंद्र चौहान को पत्नी के इलाज के लिए दी 3000 तीन हजार रूपए की आर्थिक मदद, ग्राम फुलैया ग्रामसभा सुआबोझ की राधिका देवी पत्नी राधेश्याम को दिए 2000 दो हजार रूपए, पूजा देवी पत्नी सतीश भीरा को दिए 2000 दो हजार रूपए, गोविंदनगर में भंडारे में दिए 2100 इक्कीस सौ, पूजा देवी पत्नी राजीव ग्राम भीरा को दिए 2000 दो हजार रूपए, पूजा देवी ग्राम बालपुर को दी 2000 हजार रूपए की आर्थिक मदद, राहुल मौर्या ग्राम इब्राहिमपुरी को भंडारे के लिए दिए 2000 दो हजार, माया देवी ग्राम फुलवरिया एवं अनीता देवी पत्नी विनय ग्राम गिरधरपुरी सहित अन्य तमाम गरीबों को विधायक ने बांटी आर्थिक सहायता

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे