उमेश तिवारी
महराजगंज: नौतनवां नगर के अति प्राचीन गौशाला में स्थित वृद्धाश्रम प्रांगण में आज सोमवार को भगवान शिव की मूर्ति स्थापना एवं भव्य भंडारा कार्यक्रम में पहुंचे विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी ने भगवान शिव के मूर्ति की पूजा अर्चना किया। उन्होंने गौशाला को स्थापित करने वाले स्वर्गीय भाई जी के समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इसके उपरांत उन्होंने गौशाला समिति को भूमिदान करने वाले श्री चौधरी को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया । स्वागत के क्रम में गौशाला समिति के सभी सदस्यों को भी फूल माला पहनकर सम्मान किया।इस दौरान विधायक नौतनवां ऋषि त्रिपाठी ने गौशाला समिति के सभी सदस्यों की प्रति आभार प्रकट किया और कहा कि गौशाला और वृद्धा आश्रम के लिए हर संभव सहयोग के लिए तैयार हैं।इस मौके पर मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल, राजाराम जायसवाल, ओम प्रकाश वर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग एवं गौशाला समिति के सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने विधायक ऋषि त्रिपाठी,ब्लाक प्रमुख नौतनवां राकेश मद्धेशिया, नौतनवां चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी का भव्य स्वागत किया। मूर्ति स्थापना के अवसर पर आयोजित भव्य भंडारा मे
विधायक नौतनवां और ब्लाक प्रमुख भी शरीक हुए।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ