उमेश तिवारी
महराजगंज:नौतनवां अस्पताल चौराहे पर स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व राजकीय महिला चिकित्सालय के जीर्णोद्धार के लिए विधायक ऋषि त्रिपाठी ने स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक से मिलकर अस्पताल के मरम्मत एवं महिला चिकित्सक की तैनाती के लिए आग्रह किया था जिसकी स्वीकृति मिलते ही महिला चिकित्सालय केंद्र पर महिला चिकित्सक की तैनाती तो हो चुकी है। लेकिन अस्पताल के जर्जर भवन की मरम्मत हेतु कार्य अभी भी अवशेष है।
इसी क्रम में आज महाराजगंज जनपद की मुख्य चिकित्साधिकारी नीना वर्मा व विधायक ऋषि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से अस्पताल का जायजा लिया साथ ही अस्पताल की अव्यवस्थाओं को देखकर चिंता व्यक्त की इसके साथ ही उन्होंने संबंधित को दिशा निर्देश भी दिया।
उन्होंने बताया की नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौतनवां व राजकीय महिला चिकित्सालय केंद्र के जर्जर भवन के जीर्णोद्धार के लिए संबंधित को दिशा निर्देश तथा सीएचसी पर 100 बेड, राजकीय महिला अस्पताल में 30 बेड तथा नया स्वास्थ्य केंद्र पर 6 बेड के साथ इस अस्पताल में सभी आवश्यक सुविधाएं रहेंगी इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया, चेयरमैन बृजेश मणि त्रिपाठी, पूर्व चेयरमैन गुड्डू खान, समाजसेवी नन्दलाल जायसवाल, भाजपा नेता अखिलेश त्रिपाठी, व्यापार मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल, विंध्याचल अग्रहरि, संतोष लोहिया, सभासद धर्मात्मा जायसवाल, प्रदीप पाण्डेय, भाजपा नेता प्रदीप सिंह,रवि वर्मा, राधेश्याम सिंह,डॉ. अखिलेश यादव, जीतेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, राजीव शर्मा, सुखदेव द्विवेदी, धर्मेन्द्र शाही सहित बड़ी संख्या में नगर के गणमान्य नागरिक और व्यापारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ