Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज: सरयू के बढते जलस्तर को लेकर माझावासियो की धड़कने तेज, बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों का पलायन शुरू



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त करीब एक दर्जन गांवो की50000 की आबादी में बाढ़ का पानी से प्रभावित ब्यौदामाझा के सभी मजरे बाढ से घिरे लोगों का पलायन शुरु एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव से बात करने का प्रयास किया गया पर उनका मोबाइल नही उठा और बात नही हो पाया इस बाढ के बाबत केन्द्रीय जल आयोग अयोध्या की माने तो खतरे के निशान से 44  सेंटीमीटर ऊपर बह रही नदी जलस्तर 93. 140 है । नदी की बढते जलस्तर को लेकर माझावासियो की धड़कने बढ रही है जिम्मेदार बेखबर सो रहे हैं।

मिली जानकारी अनुसार क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त  करीब एक दर्जन गांवो के करीब 50000 की आबादी रोजमर्रा की जरुरतों के लिए मशक्कत करती नजर आ रही है वही बाढ़ग्रस्त गांव ब्यौदामाझा के सभी 14मजरो से अधिकांश लोग अपने घर बार छोड़कर और पालतू पशुओं को लेकर बाहर निकल रहे गांव के प्रधान केशवराम यादव ने कहा कि गांव की करीब 2500 आबादी है ऐसा कोई घर नही जहा के आसपास पानी ना भरा हो कुछ दिन पहले जब पानी भरना शुरू हुआ था तभी एडीएम ने दो लोगों को पानी से प्रभावित परिवार को बाहर कराया था पर आज की इस भयावह स्थित मे पुरा गांव के लोगों की रोजमर्रे की जरुरतों व भरण-पोषण के लिए घर बार छोडककर बाहर जाना पड रहा है। बाढ़ग्रस्त दत्तनगर साकीपुर चौखडिया तुलसीपुर माझा जैतपुर माझा दुर्गागंज माझाराठ सहित करीब 1 दर्जन गांव के 50000 की आबादी इस बाढ से प्रभावित किया है अगर जलस्तर बढता रहा तो बीते दिनो की बाढ का रेकार्ड टूटने का डर लोगों को सता रहा है कहने को तो बाढ़ग्रस्त इलाको मे बाढ चौकी एलर्ट मोड पर है पर बाढ़ग्रस्त इलाको मे अभी तक लोगों को राहत के नाम कुछ नही दिखाई दिया और ना दिख रहा है। इस बाढ के बाबत एसडीएम तरबगंज भारत भार्गव से उनके सरकारी नंबर पर बात करने का प्रयास किया गया पर किन्हीं कारणों से उनका मोबाइल नंबर नही उठा और कोई बात नही हो पाया है। बाढ़ग्रस्त इलाकों मे खासकर ब्यौदामाझा गांव के लोग अपने घरों से अपने परिजनों और पालतू पशुओं को लेकर सुरक्षित स्थान पर जाने लगे हैं वह अपने रोजमर्रा की जरुरतों बच्चों के पठन पाठन को लेकर भी सशंकित नजर आये वही सरकारी व्यवस्था से भी असंतुष्ट दिखे तरबगंज मे तो कुछ लोगो को बाढ़ राहत के रुप मे स्थानीय विधायक ने कुछ राहत दिया पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों व सरकारी अधिकारियों से अभी तक कोई भी राहत नहीं मिली है इससे भी लोग आहत नजर आये हैं।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे