उमेश तिवारी
महराजगंज: नौतनवां कस्बे के रहने वाले महफूजूर रहमान के पुत्र डॉ. मारूफ रहमान ने अखिल भारतीय आयुष स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा में 58 वां रैंक हासिल कर कस्बे के साथ- साथ पूरे जनपद का सम्मान बढ़ाया है। मारूफ रहमान की सफलता से घरवालों के अलावा कस्बे के लोग बधाई देने उनके घर पहुंचे और खुशी का इजहार किया।
बताते चलें कि डॉ. मारूफ रहमान नौतनवां कस्बे के होली क्रॉस स्कूल हाई स्कूल की परीक्षा पास कर लखनऊ के एक विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास की। इसी दौरान वह 2017 की नीट परीक्षा में भी सफल हुए। बीयूमएस की पढ़ाई आयुर्वेदिक एंड यूनानी तिब्बिया कॉलेज से कंप्लीट कर अब ऑल इंडिया पोस्ट ग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट में 58 वां रैंक हासिल किया है। इस सफलता पर उनके पिता महफुजूर रहमान और मां का खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने माता-पिता और गुरूजनो को दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ