Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर नवाबगंज रेल मार्ग पर ट्रेन के सामने कूदकर अधेड़ ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप



पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा:मनकापुर नवाबगंज रेल मार्ग ट्रेन के सामने कूदकर अधेड़ ने आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।


मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को मनकापुर नवाबगंज रेल मार्ग पर किशुनदासपुर से टिकरी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने कूदकर अधेड़ ने आत्महत्या कर ली।


घटना की सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस में शव का पहचान करवाने के प्रयास में जुटी थी कि घटना की सूचना पर पहुंची भीड़ से एक शख्स ने युवक की पहचान वजीरगंज थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के बरईपुरवा निवासी 55 वर्षीय बिल्ला पुत्र जग्गा के रूप में की।

पहचानकर्ता ने यह भी बताया कि मृतक कुछ देर पहले टिकरी नवाबगंज रेल मार्ग पर आत्महत्या करने के प्रयास में था लेकिन उस दौरान वह वहां सफल नहीं हो सका।


मृतक का पहचान होने के बाद पुलिस में घटना के बाबत परिजनों को अवगत कराया जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।


घटनास्थल नवाबगंज और वजीरगंज सीमा क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण घटना की सूचना पर नवाबगंज पुलिस पहुंच गई लेकिन मौके पर पहुंचने के बाद सीमा क्षेत्र वजीरगंज पाया जाने पर नवाबगंज प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय द्वारा वजीरगंज पुलिस को सूचित किया गया।

फिरहाल घटना को लेकर पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल छानबीन में जुटे हैं।

वजीरगंज प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि घटना की सूचना मिली है। पंचायतनामा भरवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया जा रहा है।






Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे