Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर नगर पंचायत जिलाधिकारी के मंशा पर फेर रहा पानी…..जानिए क्या है पूरा मामला..!



गोंडा:इन दिनों जिलाधिकारी नेहा शर्मा जनपद में गोंडा अभियान चलाकर गोंडा जनपद को स्वच्छ करने में जुटी हुई हैं। जिसको लेकर अलग-अलग टीमें गठित कर जनपद के अंबेडकर चौराहे से लेकर लखनऊ मार्ग पर सड़क के दोनों तरफ 45 किलो मीटर तक एक ही दिन में साफ सफाई करवा दिया। लेकिन मनकापुर नगर पंचायत जिला अधिकारी के मंसूबों पर पानी फेरते हुए नगर क्षेत्र के आस पास के सड़को के किनारे गंदगी फैलाते हुए नगर का कूड़ा गांवो को धकेल रहा है।



बता दें कि मनकापुर नगर क्षेत्र में कूड़ा डंप करने का कोई स्थान ना होने के कारण नगर क्षेत्र के कूड़े कचरे को आस-पास के गांव व गड्ढों में भरा जाता है ।


वही नगर क्षेत्र के पटेल नगर स्थित टैक्सी स्टैंड के पास पड़े जमीन पर नगर क्षेत्र का कूड़ा कचरा डाला गया है वही निष्प्रयोज दवाइयों वा दवाइयों के बोतल इंजेक्शन आदि खुले में पड़े हुए हैं जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा मोबाइल खड़ा दिखाई पड़ रहा है।



नगर कर्मियों के घर पर भी नहीं होती सफाई

साफ सफाई की बात करें तो मोहल्ला शास्त्री नगर में नगर पंचायत मनकापुर के एक कर्मी का आवास है जहां नगर पंचायत द्वारा बनाई गई नाली कूड़े व कचरे से भरी हुई है जिससे घर से निकलने वाला गंदा पानी जमा रहता है।


खुले में होता है लघुशंका

मनकापुर के पटेल नगर में रेलवे क्रॉसिंग से तहसील मोड़ तक लगभग 1 किलोमीटर की दूरी के बीच मनकापुर ब्लॉक मुख्यालय के सामने महज एक सुलभ शौचालय बना है। वही पूरे वार्ड में एक भी स्थान पर लघु शंका का विकल्प नहीं होने के कारण लोग खुले में मूत्र त्याग करते हैं, जो संक्रामक बीमारियों को बढ़ावा दे रहा है। जबकि इस मामले में महिलाओं के लिए तो दुखदाई स्थिति ही है।


सुबह-सुबह नगर पंचायत का विभिन्न स्थान बन जाता है कचरा डंपिंग ग्राउंड

मनकापुर नगर पंचायत के स्वच्छ कारों द्वारा नगर मोहल्लों से साफ सफाई करके विभिन्न स्थानों पर पूरा कचरा इकट्ठा कर दिया जाता है जहां भारी मात्रा में कचरा इकट्ठा होने के बाद स्वच्छता अभियान में लगाई गई गाड़ियों द्वारा लादकर नगर क्षेत्र से बाहर ले जाया जाता है लेकिन नगर क्षेत्र के मोहल्ले का कचरा जहां इकट्ठा किया जाता है वहां पूरा कचरा उठाने के बाद ब्लीचिंग पाउडर या किसी विशेष दवा का छिड़काव ना किए जाने से दोपहर बाद तक उस स्थान पर मक्खियां भिनभिनाती रहती है । जिससे संक्रामक बीमारियों को बढ़ावा मिलता है।


खुली नालियां संक्रमण में निभा रही भूमिका

मनकापुर नगर क्षेत्र में बनी अधिकांश नालियां खुली है जिससे बजबजाती गंदगी का अंबार लगा रहता है। इसमें सबसे दुखदाई मंजर तब देखने को मिलता है जब कोई घुमंतू पशु गलती से गिर जाता है और निकलने के उम्मीद में बंद नालों के तरफ बढ़ जाता है। जिससे वह लंबे समय तक कैद रहता है।


बोले नगर अध्यक्ष

इस बाबत नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश सोनी ने दूरभाष पर बताया कि नगर क्षेत्र का कूड़ा किसी नए स्थान पर नही गिर रहा है। कूड़ा डंपिंग ग्राउंड बन रहा है, बन जाने के बाद वहा गिरेगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे