Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर:नर्सरी उत्पादन तकनीक विषयक रोजगार परक प्रशिक्षण संपन्न



गोंडा:आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर गोंडा में दिनांक 21 अगस्त से चल रहा पांच दिवसीय रोजगार परक प्रशिक्षण आज दिनांक 25 अगस्त 2023  दिन शुक्रवार को संपन्न हुआ । प्रशिक्षण में ग्रामीण बेरोजगार युवकों को नर्सरी उत्पादन तकनीक विषय की विधिवत जानकारी दी गई । प्रशिक्षण का समापन केंद्र के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर पीके मिश्रा ने किया । उन्होंने  प्रशिक्षणार्थियों से उन्नत किस्म के फलदार पौधे उत्पादित कर स्वरोजगार अपनाने का आह्वान किया । उन्होंने कार्बनिक खादों के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । डॉ. रामलखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान ने खाद एवं उर्वरक प्रबंधन, सिंचाई प्रबंधन एवं खरपतवार प्रबंधन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि यूरिया की टॉप ड्रेसिंग के स्थान पर नैनो यूरिया के पर्णीय छिड़काव से बेहतर लाभ मिल सकता है । नैनो डीएपी का प्रयोग बीज शोधन व पौध जड़ उपचार में किया जाता है । इसकी पांच मिलीलीटर मात्रा को प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर बीज एवं पौध जड़ का शोधन कर सकते हैं । डॉक्टर मनोज कुमार सिंह उद्यान वैज्ञानिक ने पादप प्रसारण की विभिन्न विधियों जैसे कालिकायन, ग्राफ्टिंग, गूटी आदि की विधिवत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि ग्राफ्टिंग के लिए मातृ पौधे  का रूट स्टॉक तथा उन्नतशील किस्म के  पौधे से सायन का चुनाव कर आपस में जोड़कर  उन्नत किस्म का नया पौधा तैयार किया जाता है। डॉक्टर अजीत सिंह वत्स ने एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन तथा कीट एवं रोग प्रबंधन की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि पौधों में कीट एवं रोग प्रबंधन से गुणवत्ता युक्त प्रजाति के पौधों का उत्पादन होता है । डॉक्टर दिनेश कुमार पांडेय ने नर्सरी उत्पादन के लिए भूमि एवं भूमि का चयन तथा भूमि की तैयारी की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि भूमि की तैयारी करते समय गोबर की सड़ी खाद या कार्बनिक खादों का प्रयोग करने से जीवांश पदार्थ की पर्याप्त मात्रा भूमि को मिल जाती है, जिससे पौधों की बढ़वार अच्छी होती है । प्रशिक्षण में रामसागर वर्मा, शिवपूजन यादव, सहदेव सिंह, श्रीमती सुनीता देवी, श्रीमती बालिका शर्मा आदि प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग कर नर्सरी उत्पादन तकनीक की विधिवत जानकारी प्राप्त की । प्रशिक्षण में इंद्रभूषण सिंह कार्यालय अधीक्षक एवं लेखाकार, उत्कर्ष विजय सिंह कंप्यूटर सहायक, रोहित कुमार  स्टेनोग्राफर एवं विक्रम सिंह यादव चालक ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे