पं. बी के तिवारी
गोंडा कानून के मद्देनजर तथा जनपद में पुलिसिंग के सुधार को लेकर पुलिस अधीक्षक गोंडा अंकित मित्तल ने एक साथ आधे दर्जन पुलिस उपाधीक्षक के ट्रांसफर करते हुए एक बार फिर जनपद में पुलिस विभाग को कड़ा संदेश दिया है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसपी गोंडा को संबंधित स्थानांतरित क्षेत्राधिकारियों के प्रति पब्लिक से फीडबैक मिल रहे थे।और सर्किल में खुलासों के विषय पर भी चर्चा बनी थी।जिसको लेकर बीती रात हुई क्राइम मीटिंग के तुरंत बाद,पुलिस अधीक्षक ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय कुमार सिंह नगर,शिल्पा वर्मा को क्षेत्राधिकारी सदर तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी नवीना शुक्ला को कर्नलगंज से मनकापुर तथा तरबगंज में संजय तलवार को व चंद्र पाल शर्मा को पुलिस लाइन से क्षेत्र क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज तथा सौरभ वर्मा मनकापुर से क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन बनाया है।पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए तबादले से विभाग में हड़कंप मचा है। तबादले को लेकर पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किए गए तबादले सामान्यत: हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ