गोंडा: मनकापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो शातिर के पास से 7 बाइक बरामद करने का दावा किया है।
मनकापुर पुलिस ने प्रेस नोट के माध्यम से कहा है कि मंगलवार को दरोगा बलिराम, अरविंद कुमार, योगेंद्र सिंह, मुख्य आरक्षी विजय शंकर राजभर, अजय गुप्ता, रामप्रकाश, विनय कुमार और सत्येंद्र कुमार क्षेत्र भ्रमण पर थे। इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दिया कि तीन लोग उतरौला से मनकापुर की तरह चोरी की बाइक लेकर आ रहे हैं। मुखबिर खास की सूचना पर मनकापुर पुलिस टीम अलर्ट हो गई और मनकापुर क्षेत्र के बैरीपुर गांव के पास पहुंच गई। पुलिस को देख कर तीनों युवक भागने लगे। लेकिन पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए भाग रहे तीनों बदमाशों में से 2 को मौके से दबोच लिया। लेकिन एक शातिर मौके से बाइक छोड़कर भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए आरोपी ने अपना परिचय बलरामपुर जनपद के सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के ग्राम रहमतपुर खास के मोहम्मद निजाम पुत्र बकरीदी चौधरी बताया। जबकि दूसरे आरोपी ने सादुल्लाह नगर थाना क्षेत्र के चमनडीहवा गांव निवासी दुर्गेश कुमार पुत्र शेष राम बताया। इस दौरान दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ के बाद पता चला कि आरोपियों के कब्जे से जो बाइक बरामद हुई है, चोरी की है। आरोपियों ने चोरी की चार अन्य बाइकों को मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के नरेंद्रपुर गांव स्थित कटका मंदिर के पास रखी है। जिसे आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया गया।
मनकापुर पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध चोरी समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ