रमेश कुमार मिश्र
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज तहसील क्षेत्र के थाना उमरीबेगमगंज के मुकुंद पुर ग्रामपंचायत में स्थित माँ वाराही देवी मन्दिर के विवाद में नया अपडेट आगया है जिसमे साध्वी रामा देवी को मन्दिर में पूजा-पाठ व देखभाल करने का अधिकार मिल गया है।
बताते चले तरबगंज तहसील क्षेत्र के थाना उमरीबेगमगंज के ग्रामपंचायत मुकुंद पुर में स्थित माँ बाराही देवी मन्दिर परिसर को लेकर काफी दिनो से विवाद चल रहा है। बतादे की साध्वी रामादेवी द्वारा ट्रस्ट बनाकर मन्दिर परिसर के विकास की इच्छा जागृत हुई और उन्होने ट्रस्ट की घोषणा करदी ट्रस्ट बनते ही जो पहले से ही मन्दिर में काबिज थे उन्हे ये घोषणा नागवार गुजरी और वही से विवाद उत्पन्न हो गया ट्रस्ट समाप्त करवाने के लिए तरह तरह के हथकन्डे अपनाये जाने लगे यहाँ तक की साध्वी रामादेवी को जानसे मारदेने की भी धमकी दी गई और मामले को न्यायालय में पहुँचा दिया गया जहाँ से मन्दिर परिसर की पैमाईस भी करवाई गई बाद में न्यायालय द्वारा अस्थाई आदेश पारित करते हुए कहा की बाद मुकदमा दौरान मन्दिर व परिसर पर पूजा-पाठ देखभाल का अधिकार साध्वी रामादेवी को दिया जाता है मन्दिर परिसर में कोई भी बाहरी व्यकि व अराजक तत्व प्रवेश नही करेगा मन्दिर परिसर व साध्वी रामादेवी की सुरक्षा पुलिस करेगी।
वही पत्रकारो से बात करते हुए साध्वी रामादेवी ने बताया की साहब हमारे मन में ट्रस्ट बनाने की योजना माता जी की कृपा से जागृत हुई जिससे मन्दिर परिसर का विकास हो गरीबो का कल्याण हो व गरीब असहाय की मदद हो सके लेकिन पहले से मन्दिर परिसर पर कब्जा जमाकर बैठे लोगो को ये फैसला रास नही आया और अपने मेली मददगारो के साथ मिलकर जानमाल की धमकी देने लगे यही नही साहब अराजक तत्वो व दबंगो से मिलकर हत्या की साजिश भी रच रहे है जिसकी लिखित शिकायत न्यायालय में की है और सुरक्षा की माँग की है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ