पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज गोंडा ।क्षेत्र के बालापुर गांव मेअवध का श्रावणी लोग पर्व (श्रावण मास में) लोकगीत कजरी पर आधारित कजरी गीत एवं लघु नाटक का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजन एवं वंदन से हुआ l तत्पश्चात श्रावणी पर्व के दृष्टिगत भगवान शिव माता पार्वती व कृष्ण राधा की सुंदर झांकी व अभिनय नृत्य का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कजरी गीत एवं कजरी गीत पर आधारित अभिनय की प्रस्तुतीकरण हुआ l कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत राष्ट्रीय गीत , स्वच्छता अभियान के तहत लघु नाटक एकल गीत , एकल नाटक, सामूहिक लोकगीत , सामूहिक नाटक आदि की मनमोहक प्रस्तुति दी गई l कार्यक्रम को स्थानीय कलाकारों में साक्षी, सुपनेहिल, पूजा, अनमोल, स्वेता, राधा," मीनाक्षी, चंचल , गुंजा, संध्या , शैली आदि ने मूर्त रूप दिया l सुपनेहिल व दशरथ सिंह के कजरी गीत को दर्शकों ने खूब सराहा l समाजसेवी विनोद गुप्ता ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया l इस अवसर पर सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे l
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ