कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। अवर्षण को लेकर शुक्रवार को यहां अधिवक्ताओं ने लालगंज तहसील क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग उठाई। संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर मे इकटठा होकर सूखे को लेकर अभी तक प्रशासनिक रिपोर्ट शासन को न भेजे जाने पर नाराजगी भी जतायी। अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अविलम्ब तहसील क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने की मांग को लेकर परिसर मे घूम घूम कर नारेबाजी भी की। अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में एसडीएम लालधर सिंह यादव को अधिवक्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री के नाम संबोधित सौपे गए ज्ञापन मे कहा गया है कि बरसात न होने से खरीफ की फसल की रोपाई प्रभावित हुई है। किसानांे ने फसल की उपज को लेकर नुकसान से चिन्ता हो रही है। ऐसे मे मांग की गयी है कि सरकार अविलम्ब सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित करते हुए फसल नुकसान का आकलन कराये। ज्ञापन में किसानो को सरकार से फसल नुकसान के मुआवजे के तहत आर्थिक पैकेज दिये जाने की भी मांग पर जोर दिया गया है। ज्ञापनदाताओं मे महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, टीपी यादव, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, संदीप सिंह, सुशील शुक्ल, विनय जायसवाल, अखिलेश द्विवेदी, धीरेन्द्र मिश्र, अश्विनी पाण्डेय, मनीष तिवारी, विभाकर शुक्ल, मनोज शुक्ल, सुजीत त्रिपाठी, अशोक शुक्ल, तपन पाण्डेय, मो. ईसा, संतोष तिवारी आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ