कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राजस्व के बकाये को लेकर तहसील प्रशासन ने अभियान को लेकर बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसा है। एसडीएम लालधर सिंह यादव ने राजस्व को लेकर ईट भटठों सहित कई बड़े बकायेदारों से वसूली को लेकर कड़क अभियान शुरू किया है। इसके तहत तहसील के पूरे नरायनदास, सराय नरायनदास तथा कटरा दुग्धा पुरवारा से बड़े बकायेदारों के ट्रैक्टर को प्रशासन ने तहसील मे लाकर खडा करवा दिया। वहीं एक बकायेदार को तहसील भी पकड़कर लाया गया। बकायेदार द्वारा बकाये धनराशि में से पचहत्तर हजार रूपये तुरन्त जमा करने पर उसे एक दिन की सशर्त मोहलत पर छोड दिया। इससे बड़े बकायेदारों में हडकंप का माहौल दिखा। शुक्रवार को तहसील में लाए गए ट्रैक्टरों को छुडवाने के लिए बकायेदारों को तहसील प्रशासन से मिन्नत करते भी देखा गया। कुछ बकायेदारों ने तो लोकलाज की डर से सीज ट्रैक्टरों को छुडवाने के लिए बकाए रकम में से कुछ धनराशि जमा करने के लिए भी मशक्कत करते दिखे। एसडीएम लालधर सिंह यादव का कहना है कि सरकारी बकाये की धनराशि जमा न करने वालों के खिलाफ अभियान और सख्त होगा। उन्होने यह भी बताया कि बड़े बकाएदारों का नाम पता सहित तहसील में सार्वजनिक तौर पर अंकित भी कराए जाने के तहसीलदार को निर्देश दिये गये हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ