कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। ग्राम रोजगार सेवक एकता संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को सांगीपुर ब्लाक मुख्यालय पर मांगों के समर्थन में हुंकार भरी। रोजगार सेवकों ने ग्राम रोजगार सेवकों की सेवा समाप्ति से पहले उपायुक्त मनरेगा की सहमति लेने तथा मध्य प्रदेश व राजस्थान एवं हिमांचल प्रदेश की तर्ज पर मानदेय में बढोत्तरी मनरेगाकर्मियों के लिए एचआर पालिसी आदि मांगों को लेकर अब तक शासनादेश जारी न होने पर आक्रोश जताया। संघ के नारेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दो वर्ष पहले रोजगार सेवकों के प्रदेश सम्मेलन में इन मांगो को लेकर शासनादेश निर्गत किये जाने का ऐलान किया था। स्वामीशरण सरोज ने कहा कि मांगे पूरी न हुई तो तेईस व चौबीस अगस्त को ब्लाक मुख्यालयों पर ज्ञापन व धरना होगा। इस मौके पर संगीता वर्मा, मीना सरोज, मंजू यादव, यशवंत लाल, रमेश कुमार यादव, उर्मिला देवी मौर्य, दिग्विजय सिंह, राजेन्द्र शर्मा, वीरू कुमार बाल्मीकि, रामा विश्वकर्मा आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ