अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। रक्षा बंधन पर्व पर क्षेत्रीय विधायक एवं काँग्रेस विधान मंण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा से राखी बंधवाने बड़ी संख्या में कार्यकर्ता , अधिवक्ता लखनऊ पहुँचे। विधायक मोना के लखनऊ स्थित वृजेश धाम में कार्यकर्ताओं व अधिवक्ताओं ने श्रावण मास के आखिरी दिन साठ दिनों से नित्य प्रतिदिन हो रहे रुद्राभिषेक में शामिल हुए। पूजन अर्चन के बीच क्षेत्र से संयुक्त अथिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश की अगुवाई में पहुँचे अधिवक्ताओं व कार्यकर्ताओं को विधायक मोना ने रक्षा सूत्र बाँधा। कार्यकर्ताओं ने रामपुरखास के विकास व शांति, सद्भावना की मजबूती में लगातार सहयोग का विधायक को सामूहिक वचन दिया। मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के हवाले से दी गई जानकारी के मुताबिक विधायक आराधना मिश्रा मोना ने क्षेत्र के सभी भाईयों से रामपुर खास के विकास के सुदीर्घ मिशन में सहयोग की निरतरता बनाये रखने का साथ माँगा है। समाजसेवी पं वृजेश मिश्र, एआईएमटी के निदेशक अंबिका मिश्र, राघव मिश्रा, नंदजा ने सभी को भगवान भोलेनाथ का प्रसाद ग्रहण कराया। इस मौके पर अरुण पांण्डेय, अधिवक्ता आनंद त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, विपिन शुक्ला, रोहित शुक्ला, पं राम सेवक त्रिपाठी, शिवप्रसाद यादव, शैलेन्द्र सिंह, विनोद सिंह, इरफान, छोटेलाल सरोज,विनय जायसवाल आदि रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ