अभय शुक्ला
प्रतापगढ़: विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ खाटू श्याम का कृपा महोत्सव बाबा बेलखरनाथ धाम के सराय गनई गांव में पूरी भव्यता के साथ मनाया जायेगा । जिसमें विभिन्न प्रदेशों के कलाकार व धार्मिक आचार्य भाग लेंगे । रविवार की देर रात सराय गनई में क्षेत्रीय ग्रामीणों की आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई ।
बैठक में सामाजिक कार्यकर्ता बृजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ छोटे भैया ने खाटू श्याम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये बताया कि उन्होंने समाज की भलाई के साथ-साथ मानव जन कल्याण के लिये जो कार्य किया उसी का प्रतिफल है कि देश ही नहीं विदेशों में भी उनका यशगाथा फैली है । कार्यक्रम के आयोजक रिंकू सिंह ने बताया कि उक्त कार्यक्रम में महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिन्दे के भाई प्रकाश शिन्दे के अलावा विभिन्न प्रदेशों से दर्जनों भजन गायक व धार्मिक वक्ता भाग लेंगे । जिसमें मुंबई से चंद्रप्रकाश ढाढर, जयपुर से शिवराज सिंह शेखावत, गायक संजीव शर्मा, जयपुर से राकेश बावलिया, वृंदावन से प्रदीप शुक्ला, असम से सुहानी अग्रवाल, सिंगर बंटी शर्मा, बालाजी सालासर से श्रीराम पुजारी, प्रतापगढ़ से भानु सिंह कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपने भजनों से खाटू श्याम की महत्ता पर प्रकाश डालेगें । इस दौरान खाटू श्याम के मुख्य पुजारी पप्पू जी महाराज उनका शीश लेकर कार्यक्रम में पधारेंगे । ग्रामीणों ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिये समाज के विभिन्न वर्ग के लोगों को इससे जोड़ा जायेगा इस दौरान डॉल्फिन स्कूल के प्रबंधक अनिल त्रिपाठी, अजीत प्रताप सिंह मुन्ना, , संतोष सिंह, कृष्ण प्रताप सिंह,कुलदीप सिंह, प्रधान कुलवंत शर्मा, प्रधान अभिषेक मिश्र, शारदा प्रसाद पांडेय "नन्हे",गोपू सिंह, राज मणि त्रिपाठी, राकेश शुक्ला, वीके सिंह, संदीप सिंह, अरुण सिंह, प्रिन्स दुबे आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ