कमलेश
खमरिया खीरी:स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में फहराया जाने वाला तिरंगा सूर्यास्त के पूर्व ही शिक्षकों को सम्मान के साथ उतारकर सुरक्षित रखना होगा। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीन दिन पूर्व ही आदेश जारी कर सभी शिक्षकों के साथ साथ बीईओ को निर्देश दे दिए है। इसके अलावा स्कूलों में राष्ट्रगान के बाद पंचप्रण की शपथ समेत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बाद वृक्षारोपण कर जिओ टेगिंग भी करवानी होगी।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूलों में 10 बजकर 15 मिनट पर फहराए जाने वाले तिरंगे को सूर्यास्त के पूर्व ही सम्मान के साथ शिक्षक उतारकर सुरक्षित रखवाएगे। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने तीन दिन पहले ही आदेश जारी कर निर्देश दिए है। जिसमें यह भी बताया गया है कि ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान के बाद पंचप्रण की शपथ लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। इसके अलावा आदेश में यह भी बताया गया है कि सभी शिक्षक 77वां स्वतंत्रता दिवस परंपरागत रूप से पूरी सादगी के साथ आकर्षण ढ़ंग से मनाकर स्कूल में वृक्षारोपण कर जिओ टेगिग करवाकर विभाग को अवगत कराएं। बीएसए के आदेशों का अनुपालन करने के लिए ईसानगर ब्लॉक के बीईओ अखिलानंद राय समेत समस्त शिक्षको ने तैयारी शुरू कर दी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ